11 JPSC NEWS झारखंड के अभ्यर्थी जो जेपीएससी की तैयारी कर रहे हैं जैसे ही खबर मिली कि जेपीएससी परीक्षा को लेकर अभी देरी होने की सूचना हैं। अभ्यर्थी व्याकुल वो हताश हो गए।
Whatsapp Group | Join |
प्राप्त सूचना के अनुसार 11 वीं जेपीएससी को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा झारखंड राज्य के मुख्य सचिव से जेपीएससी के छात्र फिर एक बार मुलाकात किया और उनको 11 जेपीएससी के बारे में उनको अवगत कराया। झारखंड लोक सेवा आयोग की विज्ञापन क्यों फंसा हुआ है और किन कारण के चलते फंसा हुआ है।
यही सब मुद्दा पर हम उन लोगों ने वार्ता किया । इसके बाद झारखंड राज्य के मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों को लोगों को भरोसा दिलाए । आगामी सोमवार को वह कार्मिक से बात करके जेपीएससी अभ्यर्थियों को सुनिश्चित करेंगे । जेपीएससी का विज्ञापन क्यों फंसा हुआ। और विज्ञापन कब तक आने की संभावना है।
अभ्यर्थियों के द्वारा बताया गया कि झारखंड के मुख्य सचिव 11वीं जेपीएससी विषय पर भी वह काफी गंभीर है ।