Pak vs afg बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने फिर से मचाया तहलका

pak vs afg पाकिस्तान वर्सिज अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे तीन मैच की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2.0 की बढ़त बना ली है। और तीसरा मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो मैदान में खेला जा रहा है।

Whatsapp Group Join

pak vs afg आपको बताने की पाकिस्तान वर्सेस अफगानिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला कोलंबो के मैदान में खेला जाना है जो अफगानिस्तान की टीम तो जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और मैदान में बालेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने फकरजमन और इमाम उल हक के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई। और दोनों विकेट अपनी साझेदारी होने के बीच मैदान पर उतरी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान कोई शानदार स्कोर पर खड़ा किया और दोनों ने अरशद किए पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया ।बाबर आजम ने 60 रनों की पारी खेली तो वही मोहम्मद रिजवान ने 67 रनों की परी खेली और पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 268 रन बनाया और अफगानिस्तान की तरफ से।

See also  World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित को कप्तान हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया

और अफगानिस्तान के गेंदबाजों को गुरबाणी नवी और फरीद मलिक को दो-दो सफलता मिली और ।वही राशिद खान मुजीबुर रहमान और फैसल फारूकी को एक-एक सफलता मिल और अफगानिस्तान की टीम को 269 रन ऑन का स्कोर मिला देखना यह होगा कि अफगानी टीम ने 269 रन बना पाएगी या मैच को 3  0 से गोवा देगी।

See also  धनबाद, लोहार बरवा में मनाई जाएगी खोरठा कवि श्रीनिवास पनुरी की 103 वीं जयंती - खोरठा गीतकार विनय तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join