ind आपको बता दें कि एशिया कप आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। और सभी टीमों ने अपनी तैयारी जोरों शोरों से कर रहे हैं। और इस सीरीज का होस्ट पाकिस्तान तथा श्रीलंका में होगा जो की भारतीय टीम ने अपनी सभी मुकाबला श्रीलंका में खेलेगी और बाकी चार पांच टीमों ने श्रीलंका तथा पाकिस्तान में खेलेगी ।आपको बता दें कि भारतीय टीम ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ना सुधारने की वजह से पाकिस्तान नहीं जा पाएंगे और देखना या होगा कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी या नहीं।
Whatsapp Group | Join |
एशिया कप के लिए दो ग्रुप में बटे हैं टीम एशिया कप के लिए कुल 6 टीम भाग ले रही है जो की दोनों सभी टीमों को दो भागों में बांटा गया है तीन टीम को ग्रुप a में और तीन टीम को ग्रुप b मे ग्रुप यह वाली टीम पाकिस्तान ,नेपाल तथा भारत को रखा गया है तथा ग्रुप बी वाली टीम बांग्लादेश ,अफगानिस्तान तथा श्रीलंकाा को रखा गया है एशिया कप का आगाज 30 अगस्त्त को पाकिस्तान वर्सिज नेपाल के बीच खेला जाएगा।