asia cup एशिया कप 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है और इस बीच श्रीलंका को बहुत बड़ा झटका लगा है जो कि श्रीलंका के बहुत ही मजबूत स्थिति में पहुंचने वाले प्लेयर अब चोट के चलते श्रीलंकाई टीम से बाहर हो गए हैं और इसका रिप्लेसमेंट भी जल्द अलाउंस करने वाला है और दासुंसनका को को बहुत बड़ा सिर दर्द बन गया है की एशिया कप का चैंपियन रहे श्रीलंकाई टीम अब इस टूर्नामेंट को किसी अंजाम तक पहुंच पाते हैं या नहीं और श्रीलंका के दिग्गज और ऑलराउंडर और तीन समेत पेसर बॉलर भी टीम से बाहर हो गए हैं।
Whatsapp Group | Join |
श्रीलंका के बाहर हुए चार प्लेयर
आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम ने प्रैक्टिस के दौरान अपने चार प्लेयर को खो दिया है जिसमें से श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर wanindu hasranga ,dusmanta chameera, lahiru kumara , मदुसंका ऐसा प्लेयर इस टीम को छोड़ चुका है अब श्रीलंका बोर्ड ने किस प्लेयर को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनेंगे या नहीं और यह सभी प्लेयर का कमी को पूरा कर पाएगा या नहीं