एशिया कप का सबसे बड़ा महा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान

asia cup भारत बना पाकिस्तान का सबसे बड़ा महा मुकाबला आज 2  सितंबर को श्रीलंका के पालेकेले मैदान में खेला जाएगा जो कि आज दोपहर 3:00 बजे है

Whatsapp Group Join

हरीश रौफ और बाबर आजम ने इंडिया को ललकार रहा हैआपको बता दें कि आज दिनांक 2 सितंबर है जो कि बाबर आजम का आज जन्मदिन है और अपनी जन्मदिन पर बाबर आजम ने आज तक एक भी मैच हरि नहीं है और या बड़ा महा मुकाबला आज भारत के खिलाफ खेली जानी है जो की बाबर आजम ने अपने जन्मदिन पर अपने देश पाकिस्तान को कुछ जीत की तोहफा देना चाहेगा और अपनी जन्मदिन की सेलिब्रेट अच्छी तरीके से कर पाए और बाबर आजम ने टीम इंडिया को ललकार कर चुनौती भी दिया है देखना यह होगा कि बाबर आजम आज क्या कर पाते हैं या नहीं। हारिश रौफ और शाहीन शाह अफरीदी हरीश श्रॉफ और शहंशाह अफरीदी ने टीम इंडिया को ललकार कर चुनौती दे रहा है की हरीश ने यह भी कहा है कि टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों का विकेट हम ही लेंगे और किसी को भी चलने के लिए नहीं देंगे देखना या होंगे कि हरीश श्रॉफ मैदान पर उतरते हैं क्या कर पाते हैं या टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने हरीश पर महंगा पड़ेगा या नहीं यह तो मैदान पर ही देखा जाएगा

See also  नीदरलैंड या स्कॉटलैंड कौन सी टीम करेगी विश्व कप क्वालीफाई ,किसका दावेदार मजबूत

मैच का प्रसारण आप यहां देख सकते हैं

एशिया कप एशिया कप का महा मुकाबला भारत बना पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के पहले केले मैदान में खेला जाएगा और यह मैच 3:00 बजे दोपहर में शुरू हो जाएगा और इसका प्रसारण सीधा Disney + hotstar पर 2:00  बजे से देखा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join