स्पर्धा की पुस्तक संपूर्ण झारखंड का हुआ विमोचन

जमशेदपुर स्पर्धा प्रकाशन के जमशेदपुर स्थित कार्यालय में संपूर्ण झारखंड पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।पुस्तक विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि जमशेदपुर वन प्रमंडल के वन अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने कहा की स्पर्धा प्रकाशन* द्वारा प्रकाशित *सम्पूर्ण झारखंड* झारखंड पर लिखी गई अबतक की पुस्तकों से कई मायनों में काफी अलग और खास है।

Whatsapp Group Join

इस पुस्तक में झारखंड से जुड़े बहुत सारे अनछुए पहलुओं को भी शामिल किया गया है। पुस्तक को सरल,सटीक,सारगर्भित और रोचक बनाने के लिए अनेक प्रयोग किए गये हैं।

See also  UPSC की तैयारी हेतु बच्चो को फ्री सेमिनार, उड़ान के साथ

इस अवसर पर विशेष रूप से राँची से आए प्रतियोगिता परीक्षाओं के विशेषज्ञ और अंग्रेज़ी के अध्यापक पवन कुमार ने कहा की यह पुस्तक JPSC/JSSC के छात्रों की आवश्यकता के पूर्णतः अनुरूप है और झारखंड से संबंधित शायद ही कोई बिषय या क्षेत्र है जो इसमें न हो। हर विषय-क्षेत्र की सूचनाओं को गहराई तक जाकर पूरी प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत किया गया है।

स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक और पुस्तक के लेखक अजय भागरके ने पुस्तक को हर क्षेत्र के विशिष्ठ लोगों से मिल रहे सराहना और सहयोग के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

See also  Jharkhand weather बारिश व गर्जन का संभावना , तापमान में गिरावट

इस समारोह में स्पर्धा परिवार के सदस्यों सहित अनेक कोचिंग संस्थानों के शिक्षक तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join