Gold Price Today आज 10 सितंबर के दिन लगातार सोने और चांदी का बाजार गिर रहा है। कीमतों में भारी गिरावट आई है 10 ग्राम सोने की कीमत आज 59000 से भी नीचे पहुंच गया है। यह 24 कैरेट गोल्ड का कीमत 59000 से नीचे वही अगर बात करें 22 कैरेट गोल्ड का तो 56000 के आसपास है।
Whatsapp Group | Join |
Gold price today 59010/10g 24 k
56200/10g 22k
Silver Price Today वहीं अगर चांदी (chandi kii keemat ) की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से लगातार कीमतों में गिरावट आ रही है। लंबे समय बाद से 80000 या ऊपर से चल रहे चांदी की कीमतों में हजार रुपए से भी ज्यादा की कमी आई है। अगर एक ग्राम चांदी की बात करें तो 77 .5 रुपए है वही 1 किलो चांदी की बात करें तो 77500 के आसपास है।
सोना चांदी के कीमत कैसे तय किए जाते हैं how to fix silver and gold price?
सोने चांदी की कीमत बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होते हैं। दिन में ट्रेडिंग की आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन का भाव का बाजार मान लिया जाता है। इसी हिसाब से अगले दिन में अलग-अलग शहरों में सराफा बाजार का भाव तय हो जाते हैं। फिर भी भाव पर फुटकर विक्रेताओं गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेच कर करके अपना कमाई किया करते हैं।