झारखंड पार्टी का रामगढ़ जिला अधिवेशन व जिला कमेटी के गठन

रामगढ़: झारखंड पार्टी का रामगढ़ जिला अधिवेशन व जिला कमेटी के गठन को लेकर आज एक बैठक रामगढ़ के मिलन होटल सभागर में की गई । इस अधिवेशन की अध्यक्षता मांडू विधानसभा प्रभारी सोमदेव करमाली एवं संचालन सुभाष राम करमाली एवं भवानी शंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

Whatsapp Group Join

इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि झारखण्ड पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व राज्य मंत्री अशोक भगत एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान अहमद ,केंद्रीय प्रवक्ता आनंद पाल तिर्की एवं केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता संतोष महतो पधारे थे।

See also  11 th JPSC को लेकर बड़ी खबर , अभी और इंतजार करना होगा , बड़ी वजह बना कारण

अधिवेशन को अतिथि वक्ताओं ने संबोधित किया।मुख्य वक्ता के रूप में संतोष महतो (पूर्व प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव), बिट्टू सिंह बड़कागांव,समीर दास,गंभीर करमाली,आशीष,शंकर प्रसाद आदि ने संबोधित किया।वक्ताओं ने पार्टी हित एवं झारखंड हित कार्य करने को लेकर शपथ दिलाया एवं में अपने विचार प्रकट किये।

सभी ने एक मत में आह्वान किया कि झारखंड खनिज सम्पदा से परिपूर्ण होते हुए भी गरीबी से जूझ रहा है इसलिए झारखंड पार्टी जो की माटी की पार्टी है इसकी बड़ी लड़ाई लड़ेगी। आज रामगढ़ जिले की नई एड़ोक कमेटी का गठन किया गया।

See also  Ind vs wi 1St test live update रवि अश्विन के सामने फर्स्ट हुई वेस्टइंडीज के बल्लेबाज

जिममें रामगढ़ जिला अध्यक्ष सोमदेव करमाली और उपाध्यक्ष आकाश करमाली,कार्यकारी अध्यक्ष मुनीनाथ महतो,महासचिव शंकर प्रसाद ,जिला सचिव राजेश महतो,जिला प्रवक्ता सुभाष राम करमाली युवा जिला सचिव अब्दुल अहद अंसारी को बनाया गया। अधिवेशन को सफल बनाने में पार्टी के केंद्रीय सदस्य शेखावत जी,हरीश प्रभाकर, प्रेम महतो,धीरेंद्र उर्फ़ धीरू,प्रकाश महतो,संजय रविदास,पवन महतो,सतीश कुमार,रवींद्र महतो,सुबोध करमाली,सहादत हुसैन आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join