खोरठा प्रैक्टिस वर्क बुक पुस्तक का हुआ विमोचन

जमशेदपुर – स्पर्धा प्रकाशन के कार्यालय मे आगामी झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा हेतु खोरठा भाषा के लिए प्रैक्टिस वर्क बुक नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड वन विकास निगम, जमशेदपुर के प्रमंडलीय प्रबंधक निरंजन कुमार ने कहा कि झारखण्ड की विभिन्न क्षेत्रीय तथा जनजातीय भाषाएं यहां की आत्मा हैं ।

Whatsapp Group Join

और इन भाषाओं की जानकारी के बगैर झारखण्ड की संस्कृति को समग्र रूप में जान पाना संभव नहीं है। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं जमशेदपुर वन प्रमण्डल के अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने कहा कि खोरठा भाषा झारखण्ड के अधिकांश भू-भाग पर बोली जाने वाली भाषा है और इस विषय पर प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों हेतु पुस्तक का प्रकाशन किया जाना स्पर्धा प्रकाशन का एक सराहनीय कार्य है।

See also  Study4Goals का खोरठा प्रैक्टिस सेट बुक हुआ लॉन्च। जानें क्या है खास!

स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक अजय भागरके ने काफी कम समय में यह पुस्तक को तैयार करने के लिए पुस्तक के लेखक संजय दास की प्रशंसा की, वहीं पुस्तक के लेखक संजय दास ने स्पर्धा प्रकाशन द्वारा उन पर विश्वास जताने तथा छात्रहित में कार्य करने का मौका देने के लिए आभार व्यक्त किया।

समारोह में स्पर्धा प्रकाशन के शैलेश कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, संध्या वर्मा, लक्ष्मण कुशवाहा, भारती कुमारी सहित सभी सदस्य मौजूद थे। खोरठा गीतकार विनय तिवारी एवं शिक्षाविद, खोरठा श्री राजेश ओझा जी ने कहा कि ये किताब विद्यार्थियों के लिए रामबाण साबित होगा।

See also  Top Kerala news developments today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join