1 लाख सब्सक्राइबर के साथ बोकारो जिले के SVI झारखंड संस्थान जिले में प्रथम

बोकारो दिनांक 4 नवंबर दिन शनिवार बोकारो जिले के SVI झारखंड मैं एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड के कई लोकप्रिय शिक्षक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इस खास आयोजन पर संस्थान के संस्थापक सहदेव पाल ने खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

Whatsapp Group Join

संस्थान के सक्रिय शिक्षक विशाल पाल के माता-पिता ने केक काटकर,सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए मात्र ₹10 में झारखंड GK की कोर्स का शुभारंभ किया। मौके पर एग्जाम अपडेट से राजेश ओझा, वासु कुमार,जितेंद्र यादव,तरुण चक्रवर्ती,अंजनी, हरिपद महतो, अजय,केशव,रोनित,आदि मौजूद रहे।

See also  डिजिटल पत्रिका खोरठा दरपन का विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join