Saurav Ganguly ने कहा तेंदुलकर डांट लगा कर कहा खेलना है तो दौड़ना पड़ेगा, फिर मैने जो किया….

Saurva Ganguly birthday day का आज 51 साल के हो गए हैं ।saurav ganguly का जन्मदिन 8 जुलाई को है । गांगुली ने क्रिकेट मैदान में बहुत ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें याद भी याद किया जाता है।

Whatsapp Group Join

सौरव गांगुली की कप्तानी में ही लंबे समय बाद 2003 वर्ल्ड कप में भारत फाइनल पहुंचा। लेकिन आस्ट्रेलिया से करारी हार मिली गांगुली ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं उसी प्रकार कैरियर में भी बहुत ऊंचा उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक घटना का जिक्र करते हुए गौरव कुमार के साथ दिए इंटरव्यू में कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बहुत डांटा था डाटते हुए कहा कि खेलना है तो सुबह-सुबह मेरे साथ दौड़ लगानी होगी ।

See also  Saurav Ganguly birthday: एक भूल ने कप्तानी, टीम से बाहर के साथ साथ पूरा जीवन ही बर्बाद कर दिया

गौरव कुमार से बात करते हुए कहा कि मामला है 1997 का हम सभी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे जहां पर हम भारतीय टीम को जीत के लिए 120 रन थे लेकिन भारतीय टीम 81 रन पर ऑल आउट हो गई सारा गुस्सा मेरे ऊपर उतार दिया और कहा कि अगर बनाना है तो सुबह मेरे साथ दौड़ना होगा मेरे साथ रहना है तो करना ही होगा गांधी ने कहा कि सचिन पर गुस्सा करना जायज था

ब्रेन लारा और सचिन तेंदुलकर थे आमने-सामने, Saurav Ganguly team के साथ

उस टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर  और वेस्टइंडीज की अगुवाई वाली टीम ब्रेन लारा के जिम्मे थे।  मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 298 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 319 रन बना दिए। सचिन तेंदुलकर ने 92 रन बनाए थे ।जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी और 140 रन पर आउट हो गई। वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए 120 रन का लक्ष्य मिला ।और भारत मात्र 81 रन पर ऑल आउट हो गई। 10 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार किया सचिन 4 गांगुली 8 रन बनाए थे।

See also  Ind vs wi मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को आराम इस खिलाड़ी को दे इस खिलाड़ी को दे सकती है डेब्यू करने का मौका जाने कौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join