Saurav Ganguly birthday: एक भूल ने कप्तानी, टीम से बाहर के साथ साथ पूरा जीवन ही बर्बाद कर दिया

Saurav Ganguly birthday भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का आज 91 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। सौरव गांगुली का जन्म आर्ट्स जुलाई को है सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। साथ-साथ सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम को बनाया।

Whatsapp Group Join

कैरियर की शुरुआत में संघर्ष करने के बाद जब भारतीय टीम में जगह पक्की की तो भारतीय टीम में लंबे समय तक गांगुली को हिलाने वाला कोई नहीं था। गांगुली ना सिर्फ टीम में मजबूत दावा पेश किया बल्कि वह कप्तान भी बने और कप्तानी में विदेश में जाकर भारतीय टीम को जितना सिखाया। हालांकि गांगुली की एक छोटी सी भूल कहे या बचकानी बात या गलत इंसान पर भरोसा उन्हें टीम से बाहर कर दिया और उन्हें जिल्लत की जिंदगी।

saurav ganguly birthday क्या थी भूल गांगुली की

2003 विश्व कप के बाद जॉन राइट भारतीय कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। गांगुली के कहने पर ही बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग चैपल को कोच बनाने में भरपूर समर्थन किया। चुकी गांगुली कप्तान थे तो उनकी सहमति बीसीसीआई को देनी थी। यही भूल भारत के सबसे सफलतम कप्तान सौरव गांगुली की थी।

See also  IND vs wi रोहित शर्मा ने उतारेंगे भूखे शेर को प्लेइंग इलेवन में

बाद में वही ग्रेग चैपल ने ना सिर्फ गांगुली को टीम की कप्तानी से हटाया बल्कि भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पूरे विवाद पर गांगुली ने अपनी किताब इस सेंचुरी इज नॉट इनफ बताया है गांगुली के जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं ग्रेग चैपल से कुछ बहुत जरूरी

Saurav Ganguly birthday रोचक तथ्य जिसने कैरियर बर्बाद किया

सौरव गांगुली अपनी किताब ग्रेग चैपल वाले चैप्टर को विस्तार से बताया है। चैपल से अपनी मुलाकात को लेकर टीम इंडिया में हुए अनुबंध को भी खुलकर बताया। गांगुली की किताब के अनुसार 2003 दिसंबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना था।

इसी दौरे पर 5 महीने पहले ही कांग्रेस के लिए चले गए थे यहां पर किसी भी तरीके से ग्रेग चैपल से मुलाकात हुई थी। ग्रेग चैपल की मदद से गांगुली उन मैदानों को देखने गए जहां पर भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच मैच होना था। गांगुली ने मैदान और वहां के बीच का अच्छे से निरीक्षण किया और चैपल के साथ मिलकर रणनीति बनाई। चैपल के साथ बिताए 7 दिन को प्रभावित किया फिर गांगुली ने भारतीय टीम का कोच बना दिया।

See also  Ind vs wi 1St test match भारत सम्मान बचाने के लिए उतरेगा वही वेस्टइंडीज पलटवार को तैयार

सुनील गावस्कर की सलाह भी नहीं मानी

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ग्रेग चैपल को कोच नियुक्त करने पर मना किया था। उन्होंने बताया था यहां चैपल के भाई हैं और ग्रेग चैपल टीम में किस तरह से दरार डाल सकते हैं। परंतु ग्रेग चैपल के साथ बिताए 7 दिन में गांगुली को प्रभावित किया और सुनील गावस्कर के बाद को भी मानने से इनकार किया था। यह बात भी गांगुली ने अपने किताब में लिखी है।

Saurav Ganguly birthday  भारतीय क्रिकेट टीम का काला अध्याय

ग्रेग चैपल के समय करीब 2 साल से ज्यादा भारतीय क्रिकेट टीम का काला अध्याय रहा। खिलाड़ियों और कोच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। इस उठापटक में ग्रेग चैपल को बीसीसीआई ने छुट्टी कर दी। सिर्फ चैपल ही नहीं दादा पर भी गाज गिरी। यह वही समय था जब टीम इंडिया एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही थी नतीजा हुआ कि भारत यह टीम से उन्हें ड्रॉप किया गया ।

उनकी कप्तानी चली गई और राहुल द्रविड़ को कप्तानी बना दिया गया। की प्रेशर में सौरव गांगुली को विश्व कप 2007 का वेस्टइंडीज में चयन किया गया जहां पर भारतीय टीम का बुरा हाल हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join