Ajit agarkar मुख्य चयनकर्ता बनते ही कप्तान को हटाया, अब यह खिलाड़ी रहेगा भारत परमानेंट कप्तान

Ajit agarkar BCCI ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने मुख्यकर्ता चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद खाली पद को भर दिया है। इसी साल के फरवरी महीने में जब फूलचंद काटा चेतन शर्मा ने औसतन ऑपरेशन के बाद इस्तीफा दे दिया था तब से ही भारत के मुख्य चकराता पद का पद खाली चल रहा था बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार कमेटी ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अभी तक को नया मुख्ता बना दिया है वेस्टइंडीज दौरे के लिए T20 सीरीज के लिए अपने पहले टीम चुनी जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तान से बाहर कर टीम का नया कप्तान किया।

Whatsapp Group Join

मुख्यचयनकर्ता बनते ही भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 24 घंटा के अंदर T20 सीरीज भारतीय टीम का ऐलान किया गया T20 के लिए भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर दिग्गज विराट कोहली को भी बाहर किया । वेस्टइंडीज की टीम सीरीज पर नए कप्तान की घोषणा की ।आपको बता दें कि 2022 के बाद T20 के बाद रोहित शर्मा विराट कोहली टीम इंडिया की ओर से फॉर्मेट नहीं खेले हैं

See also  Aswin इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता पुत्र को आउट करने वाला एक मात्र गेंदबाज

हार्दिक पांड्या को कप्तान वह सूरज कुमार यादव को उप कप्तान

वेस्टइंडीज औरत के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता में चुने गए T20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी दी गई है वहीं शिवकुमार यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 2022 के T20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने कोई भी T20 मैच नहीं खेल है कि परमानेंट कप्तान के तौर पर हृदय को T20 का कप्तान ने किया जाएगा

See also  Zimbabwe World Cup 2023 से बाहर, ड्रेसिंग रूम में फूट-फूट कर रोने लगे सिकंदर राजा

 Ajit agarkar की अगुवाई वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्य टीम

शुभमन गिल ,इशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल ,तिलक वर्मा सूर्य कुमार यादव( उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर ) , हार्दिक पांड्या (कप्तान),  अक्षर पटेल , युजेवेंद्र चहल , कुलदीप यादव , रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह,  इमरान मलिक ओवैस खान और मुकेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join