Ind vs wi 1St odi भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी करारी हार

ind vs wi 1St odi भारत वर्सेस वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले ओडीआई मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह निर्णय सही साबित हुआ है।

Whatsapp Group Join

आपको बता दें की बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का शुरुआत बहुत ही खराब रहे और ओपनिंग साझेदारी कायलमेयर्स और ब्रेंडोंकिंग  के बीच 9 रनों की साझेदारी हुई। और विकेट एक के बाद एक गिरते चले गए हैं   और पारी को संभालने आए alickathananze and Sai hope ने मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन यह कोशिश से कुछ देर के बाद पानी फिर गया और वेस्टइंडीज की टीम ने 114 रन पर सिमट गई

See also  Top news developments in Karnataka on March 26, 2024

kuldeep yadav मैच के हीरो रहे कुलदीप यादव ने महत्त्व 3 ओवर में 2 दो मेडल ऑफर देखकर 4 विकेट लेने में कामयाब रहा और इसके साथ रविंद्र जडेजा ने भी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे और साधु ठाकुर को एक विकेट मुकेश कुमार को एक विकेट और हार्दिक पांड्या को भी एक विकेट मिला और वेस्टइंडीज की टीम ने महज 23 ओवर में 114 रन पर ही सिमट गई।

ind vs wi और 115 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर  पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और यह मैच भारत ने 5 विकेट से आसानी से जीत दर्ज की

See also  Jharkhand weather बारिश व गर्जन का संभावना , तापमान में गिरावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join