इरफान पठान ने संन्यास से लिया यू टर्न, अब खेलेंगे जिम्बावे से

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने 2020 से भारतीय क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेटो से संन्यास लेने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद इरफान पठान विश्व में होने वाले अन्य क्रिकेट लीग में खेलते नजर आए। आईपीएल के अलावा दूसरे देश में हो रहे T20 लीग रोड सेफ्टी लिंक के माचो में इरफान पठान का शानदार प्रदर्शन रहा। लेकिन इरफान पठान ने अपने संन्यास लिए फसलों से यू टर्न ले लिए।

Whatsapp Group Join

जिम एफ्रो टी10 लीग

आईपीएल की ही तर्ज पर अबू धाबी टी-10 लीग खेली जाती है। अब उसी लीग का नया संस्करण जिम्बाब्वे में खेला जाना है।जिसका नाम है जिम एफ्रो टी-10, जो इसी महीने से शुरू होगी । इस लीग में संन्यास ले चुके भारतीय खिलाडी खेलते हुए दिखाई देंगे जिनमें टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर इरफान पठान का नाम भी शामिल है। इरफान पठान इस पहले श्रीलंका प्रीमियर लीग में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

अब एक बार फिर से फैंस को इरफान पठान क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे। इरफान पठान जिम एफ्रो टी-10 लीग में हरारे हरिकेन्स टीम का हिस्सा हैं, उनके साथ इस टीम में भारत से पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी शामिल हैं। इसके साथ ही उनकी टीम में पाकिस्तान के उभरते हुए तेज गेंदबाज शाहनवाज़ दहानी इस टीम का हिस्सा होंगे।

See also  Asia Cup श्रीलंका को लगा बड़ा झटका वानिंदु हसरंगा समेत चार खिलाड़ी एशिया कप से बाहर

20 जुलाई से भारतीय सितारे दिखेंगे एक्शन में

जिम एफ्रो T-10 लीग अबू धाबी लीग का जिम्बाब्वे संस्करण 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। ये टूर्नामेंट 20 जुलाई से लेके 29 जुलाई तक खेला जाएगा। जिसमें बुलावायो ब्रेव्स, केप टाउन सैंप आर्मी, डरबन कलंदर्स, हरारे हरिकेंस, जोबर्ग लायन्स ये 5 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। फैंस इस लीग के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार में हैं।

 

See also  एशिया कप का सबसे बड़ा महा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join