645 किमी की दूरी 32 घंटे में तय कर बनाया रिकार्ड, अमेरिका साइकिल रेस के लिए क्वालीफाई हुए प्रियरंजन शर्मा

वाराणसी – इंस्पायर इंडिया साइक्लिंग संस्था के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय साइकिल प्रतियोगिता में प्रियरंजन शर्मा ने 645 किमी की दूरी 32 घंटे में 5500 मीटर ऊंचाई तय कर रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका में होने वाले साइकिल कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए भी क्वॉलिफाई हो गए है। साइकिलिंग क्षेत्र में कृतिमान स्थापित करते हुए उन्होंने देश के युवाओं को एक संदेश दिया है कि साइकिल के हर हिस्से में जिंदगी की सीख छिपी है।

Whatsapp Group Join

साईकिल आपको स्वस्थ रखने में कारगर हथियार है।साइकिल के इस्तेमाल से न सिर्फ ईंधन को पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है , बल्कि अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल स्वास्थ् भी हुआ जा सकता है। इसके अलावा साइकिल जैसे बहुत साधारण वाहन के सहारे भी पूरी दुनिया देखी जा सकती है। इस समय भारत में साइकिल प्रेमियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

See also  Pak vs afg बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने फिर से मचाया तहलका

इसके क्रेज का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बच्चे हो या जवान इसे साइकिलिंग स्पोर्ट के रूप में अपनी रुचि प्रदर्शित कर रहे है। प्रियरंजन जी ने बताया कि इंस्पायर इंडिया साइकिलिंग संस्था की ओर से 25 नवंबर को पुणे में राष्ट्रीय स्तर आयोजित साइकिलिंग रेस में देश भर के साइकिल प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी की थी। प्रियरंजन जी एक विदेशी अंतरराष्ट्रीय कंपनी में उच्च स्तरीय पद पर कार्यरत हैं। उन्हें भी साइकिलिंग की बेहद रुचि है। उनके द्वारा राज्य तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड बनाये गए है। उनके द्वारा आरएएएम क्वॉलिफाई किया गया । उनके द्वारा पुणे से गोवा की 645 किमी की दूरी साइकिल द्वारा 32 घंटे में 5500 मीटर ऊंचाई के अंतर्गत पूर्ण करके रिकॉर्ड बनाया गया। सायकिल प्रेमियों में इस जीत पर काफी हर्ष एवं उल्लास का दौर बना हुआ है।

See also  Moscow Concert Hall Attack: Death Toll Rises To 93, 11 Suspects Detained; Key Developments

प्रियरंजन द्वारा ये रिकॉर्ड सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका में होने वाले साइकिल कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए क्वालीफाई हो गए है। उनकी इस टीम में उत्कर्ष वर्मा , रितेश राय, शुभम ओर चंदन शामिल है। प्रियरंजन शर्मा बिहार के पटना निवासी हैं। झारखंड सरकार के सचेतक एवं टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, समाज सेवी कृष्ण कुमार तिवारी, , झारखंड सरकार से सम्मानित खोरठा गीतकार विनय तिवारी, अभिनेता अमन राठौर, नेट इंडिया के चेयरमैन भोला महतो , डॉक्टर अजय तिवारी समाजसेवी राजीव तिवारी , चंदन कुमार चाँद, राहुल तिवारी,अंजन कुमार, उत्तम तिवारी, गौतम तिवारी, प्रियतम कुमार पप्पू, ने प्रियरंजन जी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join