खोरठाश्री से सम्मानित किए गए राजेश कुमार ओझा

करम परब महोत्सव के मंच पर शिक्षाविद राजेश कुमार ओझा को मंत्री बेबी देवी एवं पूर्व विधायक ममता देवी ने सोल एवं मोमेंटम देकर *खोरठा श्री* सम्मान से सम्मानित किया, साथी अन्य समाजसेवियों एवं खोरठा के गीतकार, साहित्यकार को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया, मौके पर शिक्षाविद राजेश कुमार ओझा ने कहा की झारखंड संस्कृति सभ्यता की रक्षा को लेकर कम कर रहा हूं आगे भी कार्य जारी रहेगा, मालूम हो कि झारखंड में खोरठा के विकास को लेकर राजेश कुमार के निर्देशन में कई पुस्तक को लिखी गई है, खोरठा जगत के जाने-माने साहित्यकार शिवनाथ प्रमाणिक, दिनेश दिनमणि, शांति भरत, विनय तिवारी,दीपक सवाल एवं गजाधर महतो प्रभाकर ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Whatsapp Group Join
See also  Pak vs afg बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने फिर से मचाया तहलका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join