सुनील नारायण होंगे KKR के नए कप्तान

Major cricket League अमेरिका में 13 जुलाई से मेजर क्रिकेट लीग MLC का शुरुआत होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग IPL की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स इस टूर्नामेंट में एक टीम खरीदी है टीम का नाम लॉस एंजलस नाइट राइडर(LAKR) है।

Whatsapp Group Join

टीम ने इस सीजन के लिए धाकड़ किरण किरण आई खिलाड़ी सुनील नारायण को अपना टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के प्रमुख खिलाड़ी हैं। MLC का पहला मैच लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स बनाम टैक्सास सुपर के बीच ग्रैंड प्रीमियर स्टेडियम में खेला जाना है ।

See also  Ind vs wi 1St test match भारत सम्मान बचाने के लिए उतरेगा वही वेस्टइंडीज पलटवार को तैयार

सुनील नारायण लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर का हिस्सा है ऐसे में फ्रेंचाइजी एमएलसी में कप्तान नियुक्त कर दिया है। लॉस एंजलिस की टीम में जैसे खिलाड़ी हैं आईपीएल में केकेआर के लिए ही खेलते हैं । इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं पहले जब की गई थी लेकिन अंत में नितीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।

लॉस एंजलिस नाइट राइडर की पूरी टीम इस प्रकार है

सुनील नारायण कप्तान आंद्रे रसैल एडम जंपा जेसन रॉय लौकी फर्गुसन मार्टिन गुप्टिल रिले रोशन अली खान अली शेख भास्कर यादराम और ड्राई जसकरण मल्होत्रा नीतीश कुमार सैफ बदर सैडली 1 साल उन्मुक्त चंद

See also  Ind vs wi मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को आराम इस खिलाड़ी को दे इस खिलाड़ी को दे सकती है डेब्यू करने का मौका जाने कौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join