Major cricket League अमेरिका में 13 जुलाई से मेजर क्रिकेट लीग MLC का शुरुआत होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग IPL की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स इस टूर्नामेंट में एक टीम खरीदी है टीम का नाम लॉस एंजलस नाइट राइडर(LAKR) है।
Whatsapp Group | Join |
टीम ने इस सीजन के लिए धाकड़ किरण किरण आई खिलाड़ी सुनील नारायण को अपना टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के प्रमुख खिलाड़ी हैं। MLC का पहला मैच लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स बनाम टैक्सास सुपर के बीच ग्रैंड प्रीमियर स्टेडियम में खेला जाना है ।
सुनील नारायण लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर का हिस्सा है ऐसे में फ्रेंचाइजी एमएलसी में कप्तान नियुक्त कर दिया है। लॉस एंजलिस की टीम में जैसे खिलाड़ी हैं आईपीएल में केकेआर के लिए ही खेलते हैं । इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं पहले जब की गई थी लेकिन अंत में नितीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।
लॉस एंजलिस नाइट राइडर की पूरी टीम इस प्रकार है
सुनील नारायण कप्तान आंद्रे रसैल एडम जंपा जेसन रॉय लौकी फर्गुसन मार्टिन गुप्टिल रिले रोशन अली खान अली शेख भास्कर यादराम और ड्राई जसकरण मल्होत्रा नीतीश कुमार सैफ बदर सैडली 1 साल उन्मुक्त चंद